Explore

Search

January 8, 2025 11:26 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

पंडित रविशंकर में BBA के 80% छात्र फेल, छात्रों का फूटा गुस्सा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में BBA के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर का परिणाम जारी किया गया है, जिसमें 80 प्रतिशत विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है. यही कारण है कि अब गुस्साए छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने परीक्षा में विद्यार्थियो को फेल और एटीकेटी को लेकर सवाल उठाया. वहीं पुर्नमूल्यांकन के लिए एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा.बता दें कि, पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के अंतर्गत में 2023-24 में हुई सेमेस्टर परीक्षा में BBA तीसरे और पांचवें सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें परीक्षार्थियों को 2 से 3 विषय में फेल कर दिया गया है. जिसका विरोध करते हुए छात्र नेता पुनेश्वर लहरे वाइस चेयरमैन एनएसयूआई के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थी रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय पहुंचे.

छात्र नेता पुनेश्वर लहरे ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अलग-अलग विषयो में फेल कर लगातार विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद कर रहा है. सेमेस्टर परीक्षा में परीक्षार्थियों को 2 से 3 विषय में अनुत्तीर्ण कर दिया गया है. साथ ही कुछ विषयों में 50-60 प्रतिशत ही अंक प्राप्त हुआ है, जिसको लेकर विद्यार्थी परेशान और निराश हैं.जबकि विद्यार्थियों का कहना है कि हम अच्छे से परीक्षा दिलाएं हैं, लेकिन उनके कॉपी का मूल्यांकन सही तरीके से नहीं किया गया है, जिसके चलते इस तरह की समस्या आई है. ऐसे में अब उनको आगे की पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे उनके अनुत्तीर्ण विषयों पर पुनर्मूल्यांकन करने के लिए अवसर प्रदान किया जाए. ऐसे में अगर पुन: मूल्यांकन होता है तो आवश्यक ही विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. इस बात को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया और जमकर नारे लगाए. साथ ही कुलपति के नाम से ज्ञापन सौंपा है. एनएसयूआई और विद्यार्थियों का कहना है कि अगर इनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो छात्र हित को देखते हुए आगे यह आंदेालन और तेज किया जाएगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment