Explore

Search

January 7, 2025 8:41 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कोरोना से 5 की मौत, केरल में कोविड के नए वेरिएंट की एंट्री

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Coronavirus : देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस एक्टिव हो गया है. देश में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें केरल में चार और उत्तर प्रदेश में एक संक्रमित शख्स की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में रविवार को कोविड के 335 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में देश में कोविड के कुल 1,701 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. भारत का COVID-19 केसलोएड 4.50 करोड़ (4,50,04,816) है. अभी लोग कोरोना के डर से उभरे ही नहीं कि कोरोना का एक और नया सब वेरिएंट जेएन.1 (Covid subvariant JN.1) सामने आया है. बताया जा रहा है कि, केरल में 79 वर्षीय महिला के नमूने की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जो संक्रमित पाया गया. वहीं, महिला पहले भी कोविड-19 से उबर चुकी है. उल्लेखनीय है कि, भारत में कोरोना वायरस के वर्तमान में 90 प्रतिशत से अधिक मामले गंभीर नहीं हैं. ऐसे में कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे अपने घर में ही क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. इससे पहले, सिंगापुर में एक भारतीय यात्री में कोरोना का नया सब वेरिएंट जेएन.1 संक्रमण का पता चला था. यह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का मूल निवासी है और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी. हालांकि, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में पहला मामला आने के बाद यहां मामलों में वृद्धि नहीं हुई है. भारत में जेएन.1 वेरिएंट का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है. वहीं, कोविड-19 के सब वेरिएंट जेएन.1 की पहचान पहली बार लक्जमबर्ग में की गई थी. कई देशों फैला यह संक्रमण पिरोलो स्वरूप (बीए.2.86) से संबंधित है. 

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment