कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के द्वारा जशपुर जिले के 44 मेधावी विद्यार्थियों को आंध्रप्रदेश के श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र का निःशुल्क शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है। यह भ्रमण 6 फरवरी से 10 फरवरी तक संभावित है। इस भ्रमण का उद्देश्य विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों तथा तकनीकी जानकारियां को सीखने और विद्यार्थियों को अनुसंधान में आगे बढ़ने हेुतु प्रोत्साहित करना है । सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में विद्यार्थी वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे । वहां अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों को समझने का उन्हें अवसर प्राप्त होगा । एक्पोजर विजिट के साथ-साथ विद्यार्थी अन्य स्थानों इसरो प्रोपल्शन काम्पलेक्स, स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (SHAR), पुलिकट झील व पक्षी विहार, यूकेलिप्टस आईलैंड का भी भ्रमण करेंगे ।
संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 44 मेधावी विद्यार्थियों में 22 बालिकाएं एवं 22 बालकों का चयन किया जाएगा । 44 विद्यार्थियों का चयन उनकी कक्षा 10 वीं में प्राप्त प्राप्तांकों के अनुसार मेरिट पर होगा । ऐसे विद्यार्थी जो इस वर्ष कक्षा 11 वीं में विज्ञान विषय लेकर नियमित अध्ययन कर रहे हैं तथा विगत वर्ष 2022-23 में उनके कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक को आधार मानकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी । चयनित अभ्यर्थी को जशपुर जिले के अंतर्गत संचालित शासकीय, अशासकीय अथवा अनुदान प्राप्त विद्यालय का नियमित विद्यार्थी होना आवश्यक होगा । भ्रमण में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन जारी की गई लिंक के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने पालक/अभिभावक की सहमति पत्र के साथ 20 जनवरी दोपहर 12 बजे तक आवेदन करना होगा । मेरिट क्रम में चयनित 44 विद्यार्थियों को जिला स्तर से शिक्षकों के दल के साथ श्री हरिकोटा के लिए रवाना किया जाएगा । आवेदन करने का लिंक सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों को उपलब्ध करा दिया गया है । भ्रमण पर जाने से पूर्व अपने साथ आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र का मूलप्रति साथ लाना होगा और सत्यापन हेतु विद्यार्थियों को अंकसूची की मूल प्रति दिखानी होगी। चयनित विद्यार्थियों को व्हाट्सअप के माध्यम से सूचना दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए संकल्प जशपुर के अवनीश पाण्डेय से 7828697878 पर संपर्क किया जा सकता है।
LATEST NEWS
छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटाः प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच का अद्भुत सफर
January 4, 2025
7:44 am
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण प्रयासों को सराहा
January 4, 2025
7:41 am
Lifestyle
धरती का स्वर्ग जशपुर : झरनों की खूबसूरती ,प्राकृतिक सौंदर्य और अलौकिक हरितिमा से है, परिपूर्ण
January 4, 2025
7:47 am
छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटाः प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच का अद्भुत सफर
January 4, 2025
7:44 am
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण प्रयासों को सराहा
January 4, 2025
7:41 am
ISRO जायेंगे जशपुर के 44 मेरिट स्टूडेंट
Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
advertisement
TECHNOLOGY
शराब के नशे में विवाद बढ़ने पर पिता रोन्हा राम ने पुत्र को टांगी से मारकर उतारा मौत के घाट
January 6, 2025
10:16 pm
शराब के नशे में विवाद बढ़ने पर पिता रोन्हा राम ने पुत्र को टांगी से मारकर उतारा मौत के घाट
January 6, 2025
10:16 pm
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 जनवरी तक
January 6, 2025
6:39 pm
महापौर तथा अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया 7 जनवरी को
January 6, 2025
4:38 pm
Voting Poll
[democracy id="1"]