Explore

Search
Close this search box.

Search

September 21, 2024 8:38 am

LATEST NEWS
Lifestyle

चावल घोटाला में 4 सस्पेंड 35 राशन दुकानों की संपत्ति कुर्की का आदेश जारी,दो साल बाद हुई कार्रवाई

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। उचित मूल्य की दुकानों से हितग्राहियों का चावल गायब करने मामले में दो साल के बाद रायपुर जिले में खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है। 39 दुकानों में से 4 दुकानों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं 35 दुकानों के खिलाफ आरआरसी जारी किया गया है। इसके तहत इन दुकानदारों की संपत्ति कुर्क कर चावल के बदले राशि वसूल की जानी है। हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार 35 दुकानों में करीब 28 दुकानों के विरुद्ध एक साल पहले ही आरआरसी जारी किया गया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों की खानापूर्ति कार्रवाई के कारण इन दुकानों के संचालकों से अब तक रिकवरी नहीं हो पाई।

सितंबर 2022 में हुआ था मामला उजागर

खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 142 उचित मूल्य दुकानों में 14 हजार 5 सौ क्विंटल चावल कम पाया गया था। इसका भंडाफोड़ सितंबर 2022 में हुआ था। विभाग ने जब इस मामले की जांच की, तो पता चला कि दुकान के संचालकों ने ही चावल में हेराफेरी कर बेच दिया था। जांच के बाद विभाग ने सभी दुकान संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इस नोटिस के बाद 101 दुकान संचालकों ने 6 हजार 29 क्विंटल गायब चावल के बदले राशि लौटा कर भरपाई की थी, लेकिन 41 दुकानदारों ने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया।

39 संचालकों से 7971 क्विंटल करना है रिकवरी

इस मामले में विभाग ने 39 दुकानदारों को दोबारा नोटिस जारी किया था। इन दुकानदारों से 7 सात हजार 971 क्विंटल चावल रिकवरी किया जाना बाकी है।

2 पर एफआईआर दर्ज

इस मामले में विभाग ने खानापूर्ति कार्रवाई करते हुए अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत संचालित दो दुकानदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज भी कराई है, जबकि अन्य दुकानदारों को सिर्फ नोटिस जारी किया गया है।

28 दुकानों को पहले ही जारी हो चुका है आरआरसी

विभाग ने एफआईआर के बाद बचे 39 दुकानदारों को तीन बार नोटिस जारी करने के बाद नोटिस देना बंद कर दिया था। इस बीच कुछ दुकानदार चावल के बदले राशि देने के लिए तैयार भी हुए थे। इस दौरान विभाग ने28 दुकानों के विरुद्ध आरआरसी जारी किया था। बताया जा रहा है कि आर आरसी जारी होने के बावजूद इन दुकानों से अब तक रिकवरी नहीं हो पाई है।

इन दुकानों को किया गया निलंबित

महामाया मंदिर वार्ड-5 कैलाशपुरी स्थित आईडी क्रमांक- 441001287 बाबू जगजीवनराम वार्ड-53 देवपुरी स्थित आईडी क्रमांक-441001302 तात्यापारा वार्ड-38 स्थित आईडी क्रमांक-441001090 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड-24 आईडी क्रमांक-441001164

दो दुकान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

अभनपुर क्षेत्र स्थित आईडी क्रमांक-442002018, 441003002 की दुकानों से 1495 क्विंटल चावल गायब हुआ था। विभाग ने इन दोनों दुकानदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी।

कई दुकानों के बदल चुके संचालक, वे भी नहीं लौटा रहे राशि

जिन राशन दुकानों के खिलाफ आरआरसी एवं नोटिस जारी किया गया है, उनमें कई दुकानों के संचालक ही बदल चुके हैं। कार्रवाई के भय से कई संचालक गायब हो गए थे, जिसके कारण उन दुकानों को दूसरी राशन दुकान के संचालकों को इस शर्त पर सौंपा गया था कि गायब चावल की भरपाई वे करेंगे, लेकिन दुकान संचालक की अनुमति मिलने के बाद ये दुकानदार भी गायब चावल के बदले राशि लौटा नहीं रहे हैं, जिसके कारण विभाग इन दुकानदारों पर दबाव भी नहीं बना पा रहा है।

इन दुकानों से इतना चावल हुआ था गायब

आईडी क्रमांक गायब चावल (क्विंटल में)

बिरगांव 441001080 1695.41 441006002 1234.74

धरसींवा

442001002 435.49442001003 58.56442001007 134.08442001010 110.2442001018 208.92442001023 343.12442001024 194.52442001030 288.95442001031 203.37442001032 22.69442001034 223.26442001043 219.53442001047 368.35442001059 200.38

अभनपुर

442002006 60.37442002007 136.06442002070 129.92442002082 122.41आरंग442003033 101.66442003054 42.38442003058 61.83442003060 81.32442003085 136.88442003087 76.15442003108 162.2442003113 61.76442003116 70.7

तिल्दा

442004004 63.02442004042 410.11442004053 37.44442004082 93.28442004085 143.53442004099 39.3

4 दुकानें निलंबित, अन्य दुकानों को भी किया जाएगा

रायपुर जिला खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि, दुकानों से चावल गायब करने मामले में शहर की 4 दुकानों को निलंबित कर दिया है, शेष दुकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के तहसीलदारों को इन दुकानों के विरुद्ध आरआरसी जारी कर दिया है, जिस पर कार्रवाई होनी है।

Asif Hassan
Author: Asif Hassan

Leave a Comment