Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:43 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

 2.5 लाख रुपये की रेंज में आ रहीं ये बाइक, देती हैं दमदार पावर, TVS-KTM के मॉडल शामिल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Bikes Under 2.5 Lakh Rupees: भारतीय बाजार में पावरफुल बाइक्स का क्रेज काफी है. इस तरह की बाइक वजन में भारी होती हैं. ये बाइक युवाओं में काफी पॉपुलर हैं. वहीं इन बाइक्स को खरीदने के साथ ही लोग इनकी कीमत के बारे में जानने के लिए भी एक्साइटेड रहते हैं. भारतीय बाजार में ये पावरफुल बाइक्स 2.5 लाख रुपये की रेंज में भी आ रही है. इन बाइक्स में टीवीएस, केटीएम और ट्रायम्फ के दमदार मॉडल शामिल हैं.

TVS Apache RTR 310

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 एक दमदार बाइक है. इस बाइक में रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के लिए ABS, व्हील कंट्रोल, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर दिया गया है. टीवीएस की इस बाइक में मल्टी-इंफोर्मेशन रेस कंप्यूटर भी दिया गया है.

टीवीएस अपाचे RTR 310 में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड-कू्ल्ड, स्पार्क इग्नाइटेड इंजन लगा है, जिसमें स्पोर्ट, ट्रैक और सुपरमोटो मोड पर 9700 rpm पर 35.6 PS की पावर मिलती है और 6,650 rpm पर 28.7 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. वहीं अर्बन और रेन मोड में 7,500 rpm पर 27.1 PS की पावर मिलती है और 6,600 rpm पर 27.3 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 2,49,990 रुपये से शुरू है.

Bikes Under 2.5 Lakh: 2.5 लाख रुपये की रेंज में आ रहीं ये बाइक, देती हैं दमदार पावर, TVS-KTM के मॉडल शामिल

KTM 250 Adventure

केटीएम 250 एडवेंचर में लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक 250 cc इंजन लगा है, जो कि स्मूथ पावर देने का दावा करता है. इस बाइक में ऑफ-रोड ABS का फीचर दिया गया है. साथ ही इस बाइक में LCD डैश डिस्प्ले भी लगा है, जिस पर बाइक की एवरेज स्पीड, DTE, गियर इंडिकेटर के बारे में जानकारी आती है.

केटीएम की इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.5 लीटर है, जिससे इस बाइक को बिना रुके 400 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक आसानी से चलाया जा सकता है. केटीएम 250 एडवेंचर की एक्स-शोरूम प्राइस 2,48,424 रुपये है.

Bikes Under 2.5 Lakh: 2.5 लाख रुपये की रेंज में आ रहीं ये बाइक, देती हैं दमदार पावर, TVS-KTM के मॉडल शामिल

Triumph Speed 400

ट्रायम्फ स्पीड 400 में TR-सीरीज का इंजन लगा है. साथ ही टॉर्क असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है. ABS फीचर के साथ में इस बाइक में 300 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं. ट्रायम्फ की ये बाइक पावरफुल होने के साथ ही स्टाइलिश भी है. इस बाइक पर हाई क्वालिटी का पेंट किया गया है. बाइक में 10-स्पोक, 17-इंच के एल्युमीनियम व्हील्स लगे हैं.

ट्रायम्फ स्पीड 400 में लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व, DOHC इंजन लगा है, जिससे 8,000 rpm पर 39.5  bhpकी पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 2,34,497 रुपये से शुरू है.

Bikes Under 2.5 Lakh: 2.5 लाख रुपये की रेंज में आ रहीं ये बाइक, देती हैं दमदार पावर, TVS-KTM के मॉडल शामिल
Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment