छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादी संगठन को शुक्रवार को फिर बड़ा नुकसान पहुंचा है. माओवादी संगठन के 12 नक्सलियों को जवानों की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है, हालांकि मारे गए नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी नक्सली वर्दीधारी है और उनके पास से 12 बोर की बंदूके, कंट्री मेड रायफल, BGL लॉन्चर भी जवानों ने बरामद किया है.
इसके अलावा सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया गया है. बीजापुर पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया के जंगलों में बड़े माओवादी लीडर्स की कुछ दिनो से मौजूदगी है. इसके बाद ही ऑपरेशन लॉन्च किया गया और शुक्रवार सुबह 6:00 बजे से जवानों और नक्सलियों के बीच शुरू हुई गोलीबारी शाम 5:00 बजे तक चली, जवानों ने इसी इलाके में अलग-अलग स्थान पर नक्सलियों की अस्थाई कैंप पर धावा बोला.