Explore

Search

January 7, 2025 8:46 am

LATEST NEWS
Lifestyle

राजस्थान: नागौर में रोडवेज बस हुई बेकाबू, 3 पलटी खाकर खाई में जा गिरी, मच गई चीख पुकार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

हाइलाइट्स

नागौर में बड़ा सड़क हादसा
नागौर डिपो की थी हादसे की शिकार हुई बस
घायल यात्रियों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में मंगलवार को बड़ा अमंगल हो गया. यहां यात्रियों से भरी रोडवेज की एक बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई. इस दौरान बस ने तीन बार पलटी खाई. इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने घायल सभी यात्रियों को डेह सीएचसी में भर्ती पहुंचाया. वहां तीन यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको नागौर रेफर कर दिया है. शेष का वहीं पर इलाज करवाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार हादसा नागौर जिले के झाड़ेली गांव के पास हुआ. वहां नागौर डिपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घायलों के मुताबिक बस पहले अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर गड्ढे में गिर गई. उसके बाद 3 बार पलटी मारते हुए गहरी खाई में जा गिरी. बस के तीन बार पलटी मारने उसमें बैठी सवारियों के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं.

मौके पर मच गई चीख पुकार
बचाव के लिए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की सड़क हादसे के दौरान जब बस पलटी तो उसमें चीख पुकार मच गई. बस के अंदर यात्री जोर जोर ‘बचाओ बचाओ’ चिल्लाकर मदद मांग रहे थे. बाद में घायलों को जैसे तैसे बस के दरवाजे और खिड़कियों से खींच-खींचकर बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.

एक दर्जन डेह सीएचसी में भर्ती और 3 नागौर रेफर किया
अस्पताल स्थित पुलिस चौकी के अनुसार हादसे की सूचना ग्रामीणों ने दी थी. उसके बाद पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची है. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. उनमें से 12 घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है. तीन गंभीर घायलों को नागौर जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में नागौर चूरू बॉर्डर पर भी बड़ा हादसा हो गया था. उस हादसे में चुनाव ड्यूटी में जा रहे नागौर पुलिस के छह जवानों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

Tags: Big accident, Crime News, Nagaur News, Rajasthan news

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment