हाइलाइट्स
पुणे में जहरीली गैस एथिलीन ऑक्साइड के रिसाव के बाद एक बड़ी इमरजेंसी.
एक टैंकर के पलटने से बड़ी मात्रा में जहरीली गैस लीक हो गई.
जहरीले रसायन के जोखिम को देखते हुए फायर टेंडर मौके पर तैनात किए गए.
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में अत्यधिक ज्वलनशील और जहरीली गैस एथिलीन ऑक्साइड (Ethylene Oxide) के रिसाव के बाद एक बड़ी आपातकालीन स्थिति पैदा हो गई. पुणे-अहमदनगर राजमार्ग पर वडगांव शेरी चौक के पास गैस ले जा रहा एक टैंकर पलट गया, जिससे बड़ी मात्रा में जहरीली गैस (Toxic Gas) लीक हो गई. यह घटना आज तड़के हुई, जिससे स्वास्थ्य समस्याओं के खतरों के बीच फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) और पुणे पुलिस को जरूरी बचाव कार्रवाई में जुटना पड़ा. पुणे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें सोमवार को लगभग 12.47 बजे एक निजी क्षेत्र की रासायनिक कंपनी द्वारा संचालित टैंकर से एक अत्यधिक ज्वलनशील, जहरीले और कैंसरकारी रसायन एथिलीन ऑक्साइड के रिसाव के बारे में एक कॉल मिली.
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि रिसाव की गंभीरता, विस्फोट और जहरीले रसायन के जोखिम को ध्यान में रखते हुए आसपास के सभी दमकल केंद्रों से घटनास्थल पर फायर टेंडर तैनात करना शुरू कर दिया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक टैंकर का संचालन रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स द्वारा किया जाता है और इसके बारे में कंपनी के अधिकारियों को बता दिया गया. उन्होंने कहा कि दमकल गाड़ियों के मौके पर पहुंचने के बाद उस जगह पर लगातार पानी का छिड़काव शुरू किया गया, जहां से रिसाव हो रहा है. दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने के बाद से पानी का छिड़काव एक पल के लिए भी नहीं रुका है. कंपनी की एक टीम मौके पर पहुंच गई है.
लुधियाना गैस लीक: पंजाब पुलिस ने बनाई 5 सदस्यीय SIT, पूरे इलाके को किया क्लीन, 11 की हो चुकी मौत
दमकल विभाग के रासायनिक आपातकालीन प्रतिक्रिया गाड़ियों के सुबह लगभग 8 बजे तक पहुंचने की उम्मीद थी. अधिकारी के हवाले से कहा गया कि तब तक पानी का छिड़काव लगातार जारी रखने की योजना थी. स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने इलाके की घेराबंदी कर दी और यातायात को पुणे-अहमदनगर रोड और इलाके की कुछ संपर्क सड़कों पर मोड़ दिया गया. दमकल विभाग के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि टैंकर के चालक को संदिग्ध जहरीले रसायन के असर के कारण सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
.
Tags: Gas leak, Pune news, Pune police
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 11:30 IST