मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार ने रविवार को बारिश के बीच भाषण दिया, जिससे अक्टूबर 2019 में दिए गए उनके एक निर्णायक भाषण की यादें ताजा हो गईं. कहा जाता है कि महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए उस भाषण से उनकी पार्टी को फायदा हुआ था.
शाम के समय पवार ने नवी मुंबई में पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां सुबह से बारिश हो रही थी. जैसे ही उन्होंने भाषण शुरू किया, हल्की बारिश होने लगी. हालांकि अगले महीने 83 साल के होने जा रहे दिग्गज नेता पवार डटे रहे.
उन्होंने बारिश के बीच कहा, ‘आज बारिश के कारण यहां हमारी योजनाएं बाधित हो गई हैं. लेकिन हम वो लोग हैं जो इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे, पीछे नहीं हटेंगे. हमें भविष्य में भी अपना संघर्ष जारी रखने की जरूरत है.’
Sharad Pawar Speech : तोच जोश,तोच उत्साह,तीच आक्रमकता; आदरणीय @PawarSpeaks साहेबाचं पुन्हा पावसात भाषण..@supriya_sule@RRPSpeaks @NCPspeaks pic.twitter.com/l6F5noalXP
— (@Dnyaneshakhade) November 26, 2023
इस कार्यक्रम में बारिश में भीगे एनसीपी प्रमुख की तस्वीरें और वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिन्हें देखकर उनके समर्थकों को चार साल पहले का उनका संबोधन याद आ गया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से तीन दिन पहले 18 अक्टूबर, 2019 को, पवार लोकसभा उपचुनाव के लिए एनसीपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए सतारा में थे. इस दौरान उन्होंने भारी बारिश में भीगते हुए भाषण किया था. इस चुनाव में उनकी पार्टी को 54 सीट पर जीत मिली थी, जो 2014 की तुलना में 13 अधिक थीं.
.
Tags: Mumbai News, NCP, Sharad pawar
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 07:52 IST