Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 11:46 am

LATEST NEWS
Lifestyle

न सलमान खान से दोस्ती, न ही किसी से दुश्‍मनी…, घर पर हुई फायरिंग तो बोले पंजाबी सिंगर गिप्‍पी ग्रेवाल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नई दिल्‍ली. मशहूर पंजाबी सिंगर गिप्‍पी ग्रेवाल ने NEWS18 से Exclusive बात करते हुए कहा कि यह सच है कि मेरे कनाडा वाले घर पर, गाड़ी और गराज पर फायरिंग हुई है, लेकिन यह क्‍यों हुआ इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है. उन्‍होंने कहा कि मुझे लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग की तरफ से न तो कोई कॉल आई और न ही कोई दुश्‍मनी है. उन्‍होंने साफ किया है कि बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान मेरे दोस्‍त नहीं है; उनसे बिग बॉस और एक फिल्‍म की लॉन्चिंग पर मुलाकात हुई थी. गिप्‍पी ग्रेवाल ने कहा कि फायरिंग की घंटना रात 12- 1 बजे के बीच हुई थी.

पंजाबी सिंगर गिप्‍पी ग्रेवाल ने बताया कि फायरिंग की घटना के वक्‍त वे अपने घर पर मौजूद नहीं थे. जब उनसे गैंगस्‍टर लॉरेंस की पोस्‍ट के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्‍मनी नहीं है और आज तक ऐसा नहीं हुआ था. उन्‍होंने कहा कि एक फिल्‍म प्रोड्यूसर ने सलमान खान को भी लॉन्चिंग पर बुलाया था, बस वहां उनसे मुलाकात हुई और इसके पहले बिग बॉस के दौरान सलमान खान से मिला था. लेकिन मेरी उनसे दोस्‍ती नहीं है.

कनाडा पुलिस कर रही जांच, अचानक हुई फायरिंग का कारण पता नहीं
जब गिप्‍पी ग्रेवाल से पूछा गया कि क्‍या आपकी कभी लॉरेंस बिश्‍नोई से कोई बातचीत हुई है तो गिप्‍पी ग्रेवाल ने बताया कि नहीं, मेरी कभी भी लॉरेंस से कोई बात नहीं हुई है. न तो कभी मुझे कोई कॉल आया था और ना ही किसी अन्‍य माध्‍यम से कोई धमकी मिली थी; अचानक घर पर हुई फायरिंग का कारण समझ नहीं आया. मैंने फायरिंग की घटना की जानकारी पुलिस को दी है. कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट कर धमकी भी दी है.

न सलमान खान से दोस्ती, न ही किसी से दुश्‍मनी..., घर पर हुई फायरिंग तो बोले पंजाबी सिंगर गिप्‍पी ग्रेवाल

लॉरेंस बिश्‍नोई ने ली हमले की जिम्‍मेदारी, सलमान खान को दी धमकी
Lorence Bishnoi के facebook profile पोस्ट के मुताबिक ‘ हां जी राम राम सबने सत श्री अकाल, आज वैंकुवर व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने करवाई है. सलमान खान को बहुत भाई भाई करता है तू, बोल अब बचाए तुम्हें तेरा भाई, और सलमान खान को भी मैसेज है कि तुम्हें वहम है कि दाऊद तुम्हारी हेल्प कर देगा, कोई नहीं बचा सकता तुम्हें हमसे. सिद्धू मुसेवाला के मरने पर बहुत ओवर एक्टिंग की है तुमने, तुम्हें सब पता है कि कितना अहंकारी बंदा था. इसके कौन-कौन से क्रिमिनल बंदों के साथ ये टच में था. जब तक Vicky middukheda जी रहा था तुम आगे-पीछे फिरते थे, बाद में सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुम्हें. रडार में आ गया तू भी अब बताते हैं तुम्हें, ये ट्रेलर दिखा है तुम्हें, अब फिल्म जल्द रिलीज होगी. किसी भी देश में भाग जाओ, याद रखना मौत को किसी जगह का Visa नहीं लेना पड़ता, इसको जहां आना है आ जाना है. रब राखा.

Tags: Canada News, Lawrence Bishnoi, Punjabi news, Salman khan, Singer

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment