हाइलाइट्स
तीन दिन पूर्व चुनाव आयोग ने केसीआर सरकार को रायतु बंधु योजना को जारी रखने की मंजूरी दी थी.
कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों ने इसका विरोध करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था.
हैदराबादः तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राज्य सरकार की रायतु बंधु योजना को चालू रखने की इजाजत वापस लेने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने अपने नए आदेश में कहा है कि जब तक राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी तब तक योजना के तहत किसी भी तरह की वित्तीय मदद नहीं दी जाएगी. रायतु बंधु योजना को चुनाव आयोग द्वारा मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी ने विरोध करना शुरू कर दिया था.
तेलंगाना की केसीआर सरकार ने चुनाव आयोग से रायतु बंधु योजना के तहत राज्य के किसानों के बैंक खातों में 24 नवंबर से सब्सिडी का पैसा वितरित करने की मंजूरी मांगी थी. इसपर चुनाव आयोग ने मंजूरी भी दी थी. लेकिन कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के विरोध करना शुरू कर दिया था. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए तर्क दिया था कि इससे मतदाता प्रभावित हो सकते हैं. इसके चलते चुनाव आयोग को केसीआर सरकार को दी गई मंजूरी को वापस लेना पड़ा.
बता दें कि तेलंगाना सरकार रायतु बंधु योजना के तहत राज्य के हर किसान के बैंक खाते में 5000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से पैसे ट्रांसफर करती है. ये रकम साल में दो बार किसानों को ट्रांसफर की जाती है. इस तरह किसानों के खाते में साल भर में 10 हजार रुपये जमा होते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना के तहत अबतक तेलंगाना सरकार 70 हजार करोड़ रुपये राज्य के किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है और करीब 60 लाख किसानों को इससे फायदा हुआ है.
.
Tags: CM KCR, Election commission, Telangana Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 10:40 IST