Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 7:52 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

डॉ. आंबेडकर सिर्फ दलितों-अछूतों के नेता नहीं… क्यों बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़?

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr BR Ambedkar) सिर्फ दलित समुदाय के नेता नहीं हैं, बल्कि उन पर पूरे देश का अधिकार है. 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीजेआई ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने सामाजिक न्याय के लिए जिस तरीके से लोगों को संगठित करने का अथक प्रयास किया, वह अद्वितीय है.

डॉ. आंबेडकर सबके नेता हैं क्योंकि…
सुप्रीम कोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीजेआई ने कहा, ‘डॉ. आंबेडकर सबके हैं. वह (सिर्फ) अछूतों के नेता नहीं हैं, वह पूरे राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए जिस तरह लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया…सामाजिक न्याय केवल हाशिये के लोगों तक सीमित नहीं है…’

CJI ने डॉ. अंबेडर की मुख्यधारा के साथ पहचान और इसमें सुधार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट में आंबेडकर की मूर्ति समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है..’ सीजेआई ने कहा, “उन्होंने (डॉ. आंबेडकर ने) खुद को मुख्यधारा के हिस्से के रूप में पहचाना और इसे सुधारने का प्रयास किया. यह प्रतिमा स्वतंत्रता और भाईचारे के साथ समानता की स्थायी भावना का प्रतिनिधित्व करती है.”

CJI चंद्रचूड़ जाति व्यवस्था और आरक्षण पर क्या बोले? क्यों दिया चश्मे वाला उदाहरण

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि ऐसी प्रतिमा स्थापित करना इस विचार का विस्तार है कि न्यायालय से संपर्क करने का अधिकार संविधान का “हृदय और आत्मा” है, जैसा कि डॉ. आंबेडकर ने प्रसिद्ध रूप से कहा था. उन्होंने कहा, “इसलिए जब हम आज कहते हैं, हम संविधान को अपनाने का सम्मान करते हैं, तो सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, हम इस तथ्य का सम्मान करते हैं कि संविधान ‘अस्तित्व में है’, और संविधान ‘काम करता है.’

न्यायपालिका में बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने न्यायपालिका में महिलाओं की भागीदारी पर बात करते हुए कहा कि चूंकि बार व जिला न्यायपालिका में सिमित प्रतिभाएं हैं, इसलिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम है. सीजेआई ने कहा कि हाल के दिनों मे जिला न्यायपालिका में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है. नई भर्तियों में 60-80 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.

डॉ. आंबेडकर सिर्फ दलितों- अछूतों के नेता नहीं... क्यों बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़?

सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट क्लर्कशिप प्रोग्राम की जानकारी देते हुए कहा कि अब देश के 20 शहरों मे यह प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है. इसके जरिये तमाम नई प्रतिभाओं, खासकर दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वालों को मौका मिल रहा है.

Tags: B. R. ambedkar, DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud, Supreme Court, Supreme court of india

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment