प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में बीटेक छात्र लारेब हाशमी द्वारा जिहादी नारे लगाते हुए इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर पर जानलेवा हमले का मामला इन दिनों में सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में जहां जमकर सियासत हो रही है. नेताओं की ओर से जमकर बयानबाजी की जा रही है. वहीं, जानलेवा हमले में घायल बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के इलाज के लिए उसके गरीब और भी बेबस पिता को आर्थिक मदद की दरकार है. आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर बेबस पिता ने सीएम योगी से बेटे के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है.
घायल बस कंडक्टर के पीड़ित पिता राम शिरोमणि ने कहा है कि उनके पास बेटे के इलाज के लिए अब पैसे नहीं बचे हैं, ऐसे में अगर उसे आर्थिक मदद नहीं मिली तो उसे अपना खेत बेचकर बेटे का इलाज करना पड़ेगा. पीड़ित पिता ने बताया कि उनके पास बम मुश्किल ढाई से तीन बीघा जमीन है. पिता का कहना है कि पाई पाई जोड़कर अब तक वह 60 हजार से ज्यादा बेटे के इलाज पर खर्च कर चुके हैं. बेटे को सोमवार दोपहर 3 बजे आईसीयू वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बेटे की स्थिति में सुधार भी हो रहा है. इस बात की राम शिरोमणि और उनकी पत्नी फूलपत्ती देवी को खुशी है, लेकिन बेटे के इलाज में हो रहे खर्च से दोनों बेहद परेशान हैं.
पीड़ित पिता के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के एस आर एन अस्पताल में मुफ्त दवाएं भी नहीं मिल रही हैं. परिवहन निगम के साथी कंडक्टरों द्वारा जो आर्थिक मदद दी गई थी उससे दवाइयों का इंतजाम किया था. अब तक पूरी जमा पूंजी बेटे के इलाज पर खर्च कर चुके हैं. बता दें कि घायल बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के पिता मजदूरी करते हैं, जबकि मां फूलपत्ती देवी गृहणी है. परिवार में दो बेटियां हैं और बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा ही घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था, जो इलेक्ट्रिक सिटी बस में संविदा पर कंडक्टर के रूप में कार्य कर रहा था.
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार 24 नवंबर को किराए के विवाद में बीटेक छात्र लारेब हाशमी ने नैनी के औद्योगिक थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रिक सिटी बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया था. हइस हमले में गर्दन और हाथ में गंभीर चोटें आई थी, जिससे वह लहू दुकान हो गया था. तब से उसका इलाज मेडिकल कॉलेज के एस आर एन अस्पताल में चल रहा है.
बता दें कि हमले के दौरान जिहादी नारेबाजी की थी. चापड़ बरामद करने के दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी लारेब हाशमी घायल हो गया था. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. घायल होने की वजह से जेल के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. जिहादी नारेबाजी को लेकर एटीएस समेत दूसरी एजेंसियां जांच पड़ताल में जुटी हैं.
.
Tags: Prayagraj Crime News
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 16:20 IST