Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 9:53 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

काशी बना देवलोक, देव दीपावली से हुई जगमग, लाखों दीपक से रोशन हुए पतित पावनी गंगा के घाट

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

काशी में देव दीपावली पर अलौकिक छटा दिखी. बनारस के घाटों पर सोमवार की सांझ की बेला में कार्तिक पूर्णिमा पर जब 21 लाख दीप एक साथ जले तो यहां भी देवलोक सा दृश्य लगा. इसके साक्षी देश-विदेश के आम नागरिकों के साथ ही 70 देशों के राजदूत, 150 डेलीगेट्स और उनके परिवारजन बने. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहला दीपक जलाकर न सिर्फ इसका शुभारंभ किया, बल्कि देवताओं का स्वागत भी किया गया. अधिकारियों ने बताया कि देव दीपावली पर काशी नगरी में लगभग 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए. काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर ही 12 लाख से अधिक दीप जलाए गए. इनमें एक लाख दीपक गाय के गोबर से बने थे. दीप पश्चिमी तट घाटों पर और पूर्वी तट की रेत पर जलाये गए थे. काशी के कुंडों, सरोवरों, गंगा-गोमती तट पर स्थित मार्कण्डेय महादेव, वरुणा नदी के शास्त्री घाट आदि स्थानों को लाखों दीयों से जगमग किया गया.

01

@myogiadityanath

काशी के धनुषाकार 85 घाटों पर मानो आकाशगंगा के सितारे उतर आए हों. पूरी काशी दीपों की रोशनी में नहाई दिख रही थी. (फोटो-@myogiadityanath)

02

news18

सभी घाटों पर शंखनाद, भव्य महाआरती और घंट-घड़ियालों की ध्वनि से काशी की धरती पर देवताओं का स्वागत हुआ.

03

news18

काशी के चेत सिंह घाट पर लेजर शो और गंगा पार क्रैकर्स शो का अद्भुत नजारा दिखा.

04

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री ने मेहमानों का स्वागत किया और इनके साथ क्रूज़ पर सवार होकर देव दीपावली की अद्भुत छटा भी देखी. (फोटो- @myogiadityanath)

05

news18

दशाश्वमेध घाट की महाआरती रामलला को समर्पित रही. भक्तों को यहां रामलला व राम मंदिर की झलक देखने को मिली. दशाश्वमेध घाट पर अमर जवान ज्योति की अनुकृति बनाकर देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. भारत के अमर वीर योद्धाओं को ‘भगीरथ शौर्य सम्मान’ से सम्मानित भी किया गया.

06

news18

चेत सिंह घाट पर साउंड एंड लाइट शो विद प्रोजेक्शन शो के माध्यम से पौराणिक काशी और भगवान शिव के चित्रात्मक जानकारी सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे.

07

news18

काशी विश्वनाथ धाम के सामने गंगा पार रेत पर ग्रीन आतिशबाजी का भी लोगों ने जमकर आनंद लिया.

08

news18

शहर के छह प्रमुख स्थानों पर घाटों पर महाआरती का लाइव टेलीकास्ट किया गया. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को जिस तरह उद्घाटन के समय सजाया गया था, वैसे ही देव दीपावली पर 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया. देव दीपावली पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे.

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment