हाइलाइट्स
नई स्टडी में ज्यादा वजन और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज वाले लोगों को शामिल किया गया था
स्टडी में वजन कम करने वाली दवा लेने से हार्ट को भी फायदा मिला.
Weight Loss Drug Reduces Heart Attack Risk: कभी-कभी प्रयोग करते-करते कुछ बड़ी चीज हाथ लग जाती है. जी हां, वैज्ञानिकों को ऐसा ही कुछ हाथ लगा जिससे वे भी हैरान है. दरअसल, वजन कम करने वाली दवाई का जब बड़े पैमाने पर क्लिनिकल ट्रायल किया गया तो पाया गया कि यह दवा न सिर्फ वजन पर अंकुश लगाती है बल्कि हार्ट से संबंधित बीमारियों पर लगाम लगाती है. खासकर हार्ट अटैक और स्ट्रोक के जोखिम को बहुत कम कर देता है. क्लीवलैंड क्लीनिक के कार्डियोलॉजिस्ट ए माइकल लिंकॉफ ने इस ट्रायल के बारे में बताते हुए कहा कि वेट लॉस की दवा सेमाग्लूटाइड semaglutide से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम बहुत कम किया जा सकता है. सेमाग्लूटाइड दवा बाजार में विगोवी नाम से बिक रही है जो वजन कम करने में बेहद पॉपुलर भी साबित हो रही है.
अन्य कारणों से भी मौत का जोखिम कम
साइंस न्यूज के मुताबिक यह ट्रायल लगभग 17 हजार लोगों पर किया गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीगोवी लेने से मरीज में हार्ट अटैक का रिस्क बहुत हद तक कम हो जाता है. हैरान कर देने वाली बात यह थी कि वजन कम करने वाली दवा से न सिर्फ हार्ट अटैक को रोका जा सकता है बल्कि इस दवा को लेने के कुछ महीनों बाद किसी भी कारण होने वाली मौत को कम किया जा सकता है. इस ट्रायल में 40 महीनों तक लोगों को शामिल किया गया है. सेमाग्लूटाइड का इस्तेमाल डॉक्टर फिलहाल वजन कम करने के साथ-साथ टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में भी करते हैं. इससे पहले के अध्ययन में भी पाया गया था कि जो लोग टाइप 2 डायबिटीज के मरीज हैं उन्हें भी इस दवा को लेने से हार्ट डिजीज का जोखिम कम हो जाता है. नई स्टडी में ज्यादा वजन और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज वाले लोगों को शामिल किया गया था जिसमें उन्हें इस दवा को लेने से हार्ट को भी फायदा मिला.
गेमचेंजर साबित हो सकता है
कार्डियोलॉजिस्ट टिफनी पॉवेल विली ने बताया कि यह अध्ययन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि करीब 2 अरब लोग ज्यादा वजन के शिकार हैं. इनमें से अधिकतर हार्ट संबंधी परेशानियों से भी जूझते हैं. अकेले अमेरिका में 60 लाख लोगों में वजन के साथ-साथ कार्डियोलॉजी प्रॉब्लम भी है. इनमें से कुछ को डायबिटीज भी है. हालांकि ज्यादातर लोगों को डायबिटीज तो नहीं होता है लेकिन ज्यादा वजन के साथ-साथ उन्हें हार्ट की दिक्कतें होती हैं. टिफनी पॉवेल ने कहा कि सेमाग्लूटाइड इन दोनों बीमारियों को खत्म करने में गेम चेंजर साबित हो सकता है. टिफनी पॉवेल ने कहा कि हालांकि अब भी हम यह नहीं जानते हैं कि सेमाग्लूटाइड का असर विभिन्न भौगोलिक स्थितियों में रहने वाले लोगों पर किस तरह का होगा. इस दवा के असर को पूरी दुनिया के लोगों पर परखने के लिए कई स्टडी की जरूरत होगी. गौरतलब है कि सेमाग्लूटाइड ओजेंपिक, वीगोवी नाम से बाजार में 2017 से बिक रही हैं. इसके बाद से अधिकांश देशों में इस कंपाउड से बने दवा अलग-अलग नामों से बित रही है.
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news, Weight loss
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 20:31 IST