Explore

Search

January 13, 2025 10:00 am

LATEST NEWS
Lifestyle

 रेलवे स्टेशन पर मिलेगा 24×7 इलाज, दिल की बीमारी व डायबिटीज के मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

धान खरीदी में सबसे आगे बेमेतरा, जांजगीर-चांपा पहुंचा आठवें नंबर पर

उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ की अंतिम तैयारियां जोरों पर है। इस महाकुंभ शामिल होने के लिए विदेशों से नहीं देश के विभिन्न राज्यों से भी श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। ऐसे में लोगों की स्वास्थ्य को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अहम कदम उठाया है। रेलवे ने प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किया है। विशेष चिकित्सा सुविधाओं के लिए 24×7 ऑब्जर्वेशन रूमों की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके।

रेलवे ने पिछले कुंभ के दौरान 1 लाख श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गई थी। इस बार रेलवे बड़ी संख्या में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा देगा। रेलवे द्वारा स्थापित इन ऑब्जर्वेशन रूम और अन्य चिकित्सा केंद्रों में ये होंगे इंतजाम। इनमें हृदय संबंधित समस्याओं की त्वरित पहचान के लिए ईसीजी मशीन,दिल के रुकने पर उसे सामान्य करने के लिए डिफ़िब्रिलेटर,ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर और शुगर के मरीजों के लिए ग्लूकोमीटर जो रक्त शर्करा की माप करेगा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, प्रयागराज महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे सातों दिन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। जब भी किसी यात्री को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होगी, तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से समन्वय बनाए रखेगा ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी मरीज को तुरंत रेफर किया जा सके।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी जंक्शन और प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। इन रूम्स में हमेशा डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद होंगे, जिससे यात्रियों को त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके। इनमें 15 स्टाफ नर्स, 12, फार्मासिस्ट, 12 हॉस्पिटल अटेंडेंट और 15 हाउसकीपिंग असिस्टेंट तैनात रहेंगे। इन कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि सभी शिफ्ट्स में चिकित्सा सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें। प्रत्येक शिफ्ट का समय 8 घंटे होगा।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment